Fri. Feb 7th, 2025

पवनदीप राजन अच्छे गायक के साथ सरल ,सहज, उदार व्यक्तित्व के धनि


गगनदीप खेरे
मुलताई। ताप्ती महोत्सव २०२५ के पहले दिन देश के प्रख्यात संगीतकार इंडियन आईडल विजेता पवनदीप राजन ने मां ताप्ती नगरी मुलताई की जनता के जहन में सुगम संगीत ऐसा घोला की वर्षो तक ताप्ती महोत्सव २०२५ की संगीत निशा याद की जाएगी।
कम उम्र के नाटे कद के पवनदीप राजन में बुजुर्गो का तजुर्बा और विचारो की उचाईयां देखने को मिली। शायद संगीत की दुनिया में लोकप्रियता प्राप्त होने के बाद भी पवनदीप राजन अपने संघर्ष के जीवन को भूले नहीं। जिसके कारण लोकप्रियता के आसमान को छूने के बाद भी पवनदीप राजन के पैर अभी भी जमीन पर ही है।
दुनिया में ऐसे बिरले व्यक्ति होते है जो आसमान को छूने के साथ-साथ पैर जमीं पर टिकाये रखते है। ऐसी ही दुर्लभ शख्सीयत पवनदीप राजन में देखने को मिली। जिन्होने बिना ब्रेक के लगभग तीन घंटे मंच पर लगातार एक से बढ़कर एक गीत गाये। साथ ही साज भी बजाये, मंच पर २० मिनट ऐसा समय भी आया जब पवनदीप राजन मंच पर अकेले थे उनके संगत के साथी ब्रेक के लिए मंच से चले गए थे इस दौरान भी पवनदीप राजन स्वयं साज बजाते हुए लगातार गीत गाते रहे और ताप्ती महोत्सव २०२५ की शाम को यादगार बना गये।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पवनदीप राजन हेण्ड फ्री माइक का इस्तेमाल करते हुए छोटे-छोटे बच्चों से जीवंत सम्पर्क बनाये रखा। छोटे-छोटे बच्चों से मों. लेकर स्वयं सेल्फी लेकर मो. लौटाते रहे, कई छोटे-छोटे बच्चों को आटौग्राफ भी दिये। आम जनता को पूरे कार्यक्रम के दौरान बांध रखा। बच्चे जब मंच के सामने बड़ी संख्या में खड़े हो गये तब भी जनता कार्यक्रम के अन्त तक पवनदीप राजन को सुनती रही, और पवनदीप राजन के साथ गीत गाती रही।
पवनदीप राजन अच्छे गायक के साथ सरल सहज उदार व्यक्तित्व के व्यक्ति भी नजर आये। यही व्यक्तित्व पवनदीप राजन को जीवन में संगीत के शीखर तक पहुंचायेगा। इन्ही शुभकामना के साथ पवनदीप राजन के उज्जवल भविष्य की शुभकामना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *