पेट्रोल पंप संचालक की सक्रियता से सांड की बची जान
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित पंडाग्रे पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास गुरुवार शाम सवा 5 बजे लगभग एक आवारा सांड करेंट की चपेट में आ गया। पास ही मौजूद पेट्रोल पंप संचालक पवन पंडाग्रे द्वारा तत्काल विद्युत विभाग को सूचित कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। पवन पंडाग्रे की सक्रियता से सांड की जान बच गई। उल्लेखनीय है की बारिश के दिनों में अक्सर करंट की घटनाए होती है। गुरुवार शाम सवा पांच बजे घटित मामले में यदि तत्परता नही दिखाई गई होती तो सांड करेंट की चपेट में आने से मर सकता था। उक्त सांड करेंट लगने से ट्रांसफार्मर के पास गिरकर बेहोश हो गया था। वह तो समय रहते विद्युत प्रवाह बंद कराए जाने से सांड कुछ समय बाद अपने आप उठ कर चला गया।