पोदार स्कूल के बच्चों ने थाने में देखी पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली

मुलताई ।नगर के अमरावती रोड पर संचालित पोदार लर्न स्कूल के नर्सरी से छटवी तक के बच्चों ने शुक्रवार को शिक्षकों के साथ मुलताई थाना पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली समझी । इस दौरान बच्चों ने उनसे अपनी जिज्ञासाएं पूछी । स्कूल के बच्चों ने थाना परिसर में लगे झूलो का भी आनंद लिया । पोदार स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती तन्वी सवाशेरे ने बताया कि कानूनी जागरूकता और सामाजिक परिचय बढ़ाने के लिए पोदार स्कूल के बच्चों ने मुलताई थाने में भ्रमण किया तथा पुलिस थाने की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। थाने में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने बहुत प्यार से बच्चो को परिसर घुमाया और उनके सवालों के जवाब दिए। थाने में टी आई प्रज्ञा शर्मा ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और बच्चों को बताया कि सभी बच्चों को अपने घर का पता याद होना चाहिए, अपने मम्मी पापा का मोबाइल नंबर याद होना चाहिए , कभी भी डरना नहीं चाहिए। उनको गुड टच और बेड टच के बारे में बताया। साथ ही बच्चो को बताया की आपके साथ या आसपास में कुछ भी गलत हो रहा है तो आपकी मम्मी पापा को जरूर बताएं। टी आई प्रज्ञा शर्मा ने नौ निहालों को थाने में स्थित कंप्यूटर रूम , केमरे से निगरानी, काम करने के तरीके और अपराधियों को बंद रखने वाला लॉकअप दिखाया । प्रज्ञा शर्मा ने थाना परिसर में बच्चो को घुमाया और बच्चों को कहा कि पुलिस आपकी मित्र है ।आपको जब भी कोई परेशानी होगी तो पुलिस आपके साथ रहती है । इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी जिज्ञासा भी पूछी। टी प्रज्ञा शर्मा ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर पोदार स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, और थाने के अधिकारी उपस्थित थे।