महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती तारा बारस्कर की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्रीड़ा अधिकारी डॉ अभिनीत सरसोदे ने यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क पर सुरक्षात्मक तरीके से चलने के नियम बताए,साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सलाह दी गई । श्रीमती तारा बारस्कर ने धीमी गति में गाड़ी चलाने, हेलमेट पहनने, मोबाइल पर बात करते समय गाड़ी ना चलाने सहित अन्य नियमों को बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एल एल राउत के निर्देशन में महाविद्यालय से रैली का आयोजन किया गया। अवसर पर महिला इकाई प्रभारी सहित स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।