मांस कारोबारी पहुंचे नपा, दुकानें नहीं हटवाने की उठाई मांग
सीएमओ बोले- जहां से हटाएंगे वहां बोर्ड लगवा देंगे
बैतूल। शहर में खुले में मांस की बिक्री रोकने के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही दुकानों की शिफ्टिंग को रोकने के लिए मांस कारोबारी बुधवार को नपा पहुंचे। इन मांस कारोबारियों ने दुकानें शिफ्ट नहीं करने को लेकर सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के सामने कई तर्क रखे।
मांस को कपड़े से ढंककर रखने और किसी तरह से मांस को प्रदर्शित नहीं करने जैसे इंतजाम करवाने की बात वे कहते रहे, लेकिन उनके आश्वासनों का कोई असर नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया पर नहीं पड़ा। उन्होेंने मांस कारोबारियों को दो टूक जवाब दिया कि शासन का आदेश है मांस दुकानें लगाने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे सदर बैल बाजार में जगह तय कर दी गई है। वहां पर पानी का इंतजाम किया जा रहा है। यहां प्लेटफार्म से लेकर लाइट्स तक की व्यवस्था बनवाई जा रही है। आप लोग वहां पर बैठना शुरू करें। इस पर दुकानदार बोले हमारा कारोबार चौपट हो जाएगा।
तब सीएमओ ने जवाब दिया कि वर्तमान में आप लोग जिस जगह पर दुकान लगाते हैं। वहां पर स्थान परिवर्तन का बोर्ड लगा दिया जाएगा। आपका नया पता यहां पर लिखकर तख्ती लगा दी जाएगी। इससे आपका कारोबार प्रभावित नहीं होगा। ज्ञात हो कि 36 मांस दुकानें पूरे शहर में हैं इनमें से अधिकांश आबादी क्षेत्र में शाकाहारी लोगों के बीच लग रही हैं और लोग लंबे समय से इनसे परेशान हैं। नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि सदर ओवर ब्रिज के नीचे मांस की दुकानों के लिए अलग सेक्शन रहेगा। इसी तरह मछली कारोबारियों के लिए भी अलग सेक्शन रहेगा। इस तरह दोनों तरह के सेक्शन अलग-अलग रहेंगे।
आबादी क्षेत्र में लग रही दुकानें
तब सीएमओ ने जवाब दिया कि वर्तमान में आप लोग जिस जगह पर दुकान लगाते हैं। वहां पर स्थान परिवर्तन का बोर्ड लगा दिया जाएगा। आपका नया पता यहां पर लिखकर तख्ती लगा दी जाएगी। इससे आपका कारोबार प्रभावित नहीं होगा। ज्ञात हो कि 36 मांस दुकानें पूरे शहर में हैं इनमें से अधिकांश आबादी क्षेत्र में शाकाहारी लोगों के बीच लग रही हैं और लोग लंबे समय से इनसे परेशान हैं। नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि सदर ओवर ब्रिज के नीचे मांस की दुकानों के लिए अलग सेक्शन रहेगा। इसी तरह मछली कारोबारियों के लिए भी अलग सेक्शन रहेगा। इस तरह दोनों तरह के सेक्शन अलग-अलग रहेंगे।