राखी खरीदने दुकानों पर उमड़ी भीड़
मुलताई। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आज धूम धाम से मनाया जाएगा। राखी के त्योहार के चलते बाजार में सड़क किनारे रंग बिरंगी राखियों की दुकान सज गई है। जिनपर खरीददारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आई।रविवार को साप्ताहिक बाजार का दिन तथा रक्षाबंधन त्योहार के चलते बाजार में भारी चहल पहल नजर आई। बहने अपने अपने भाइयों की कलाइयों पर बांधने के लिए राखियां खरीदने दुकानों पर पहुंची। खुला मौसम होने के कारण बाजार में रौनक नजर आई। राखी की दुकानों के अलावा मिठाई तथा सौंदर्य प्रसाधन रहा रेडिमेड कपड़े तथा साड़ी की दुकानों पर भी ग्राहकी नजर आई।