Fri. Dec 13th, 2024

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


मुलताई।नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 जनवरी से प्रारंभ अल्पवधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शजयेश संघवी ,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना की अध्यक्षता में 13 फरवरी को किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार के अन्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके और स्वरोजगार प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े हो सके । उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील की कि बडी संख्या में इन प्रशिक्षणों में अपना पंजीयन कराएं। उक्त प्रशिक्षण मे शामिल छात्राओं को प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर प्राचार्य , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तथा कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डाक्टर पंकज कुमार झाड़े के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एक माह से आयोजित यह प्रशिक्षण ओजस्वी ब्यूटी पार्लर संचालिका किरण पाल के द्वारा छात्राओ को प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपिका पिपरदे एवं श्रीमती गीता साहु ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अभिनीत सरसोदे ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ ममता राजपूत, डॉक्टर कल्पना बिसंद्रे, डॉक्टर सविता बघेल एवं महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *