संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बुजुर्ग की मौत,डाक्टर ने शार्ट पीएम में जताई आशंका
मुलताई। बिजली विभाग में काम करने वाले बुजुर्ग की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होने पर डाक्टर द्वारा मारपीट की चोट की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। मिली जानकारी अनुसार मृतक भूरू पिता रामजी साहू 62 वर्ष निवासी ग्राम नरखेड़ रविवार को अपने ग्राम में चोटी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार रात 9 बजे के करीब लाया गया था। इस दौरान यह खा जा रहा था की बुजुर्ग गिर गया जिससे घायल हुआ है। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर द्वारा चेक किया तो बुजुर्ग मृत अवस्था में था। जिसकी तहरीर थाना मुलताई को भेजी गई। सोमवार को बीएमओ डाक्टर शुक्ला द्वारा जब पोस्ट मार्टम के दौरान सिर साहित्य सात स्थानों पर चोट,नाखून आदि के निशान होने पर आशंका जताते हुए थाना प्रभारी को इसकी सूचना देते हुए पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। बहरहाल पुलिस मामले में मार्ग कायम कर जांच में लिया है। मर्ग जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की बुजुर्गबीकी मौत किन कारणों से हुई है।