खेत में निकला कोबरा
बैतूल। सोमवार दोपहर 03:30 बजे केलापुर निवासी अर्जुन सिंह चौहान के खेत में कोबरा सांप निकलने से परिजनों में मचा हड़कम्प गया था। तत्काल ही कोबरा निकलने की सूचना सर्पमित्र विशाल को दी जिसके बाद सर्पमित्र ने कोबरा का रेस्कयू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।