उप चुनाव 2023 पार्षद पद पर सारणी से भाजपा के बेबी ठाकुर विजयी
बैतूल। बैतूल जिले में नगर परिषद सारणी के वार्ड क्रमांक 14 से भारतीय जनता पार्टी के बेबी मनोज ठाकुर पार्षद के पद पर विजयी रहे। श्री बेबी ठाकुर को 719 में से 467 मत प्राप्त हुए। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री ब्रजेन्द्र यादव से 306 मतों से विजयी रहेे। आप पार्टी के श्री सुनील गुप्ता को 29 और निर्दलीय उम्मीदवार श्री अविनाश को 62 मत प्राप्त हुए।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी
घोड़ाडोंगरी में हुए जनपद पंचायत सदस्य के पद पर सुश्री सरस्वती बारसे 1285 मत प्राप्त हुए। उनकी प्रतिद्वंदी रत्ना नागवंशी को 634 मत प्राप्त हुए। सुश्री बारसे 651 मतों से विजयी रही। नोटा के पक्ष में 26 मत डाले गए।
आमला जनपद
आमला जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र 18 में हुए उप चुनाव में श्री सुजीत 1552 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सतीश को 814 मतों से पराजित किया। श्री सतीश को 735 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों को क्रमश: रमेश नवडेती-75, संदीप नवरे 54 और नोटा के पक्ष में 88 मत डाले गए।