मानसिक विक्षिप्त महिला ने किया हंसिए से हमला, युवक की कांटी अंगुली
मुलताई। नगर में मानसिक विक्षिप्त युवक तथा महिला आसानी से घूमते नजर आते है,जो नित नई घटना और वारदात को अंजाम दे देते हैं। इनके द्वारा कब किसे क्या नुकसान पहुंचाया जाएगा इसका किसी को अंदाजा नहीं होता। ऐसा ही मामला सोमवार को बैतूल रोड पर नजर आया। जिसमे सड़क से अपने पति के साथ पैदल जा रही महिला रेखा पति राजू कावरे पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने हमला कर दिया। जिससे महिला के बाए हाथ में बाजू पर चोट आई। वही बीच बचाव करने पहुंचे पति राजू के दाहिने हाथ की एक अंगुली 75 प्रतिशत काट गई।
बताया जा रहा है कि नागपुर बेरियर नाके के पास सब्जी की दुकान लगाने वाले राजू पिता फकीरा कावरे अपनी पत्नी के साथ बैतूल रोड पर किसी काम से गए थे,तभी हंसिया लेकर घूम रही एक पागल महिला ने उनकी पत्नी पर अचानक हमला कर दिया।
जिसे राजू ने देखा और बचाने की कोशिश की, इस दौरान मानसिक विक्षिप्त महिला ने हसियां से राजू पर हमला कर दिया जिसमे उसकी हाथ की उंगली कट गई। घायल राजू को सरकारी अस्पताल लाकर उसका उपचार किया गया। बताया जा रहा है की घायल राजू की दाहिने हाथ अंगूठे के बाद वाली उंगली हंसिए के बार से 75 प्रतिशत काट चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप एक मानसिक विक्षिप्त के द्वारा स्कूली छात्रा के सर पर लाठी से वार कर घायल कर दिया था,जो जिंदगी और मौत से लड़ कर आज परेशानी उठा रही है। शासन प्रशासन को चाहिए कि नगर में घूम रही मानसिक रोगी महिला तथा अन्य मानसिक रूप से ग्रसितो को पकड़कर उनके उपचार की पहल करना चाहिए ताकी निकट भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। महिला द्वारा युवक की हंसिए से उंगली काटने की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के कथन भी लिए गए।