शनिवार को फाइनल मैच में मुम्बई से बैतूल टीम का होगा मुकाबलाअंडर 17 में हरदा की बालिकाओं की टेमनी की टीम से होगी भिड़ंत
मुलताई। मां ताप्ती फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 6 वे दिन पहला मुकाबला बालिका वर्ग का खेला गया। जिसमें हरदा विरुद्ध पिपरिया के बीच हुए मुकाबले में हरदा बालिका टीम ने 3_0 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यंग बॉयज मुंबई विरुद्ध छिंदवाड़ा एफसी के बीच हुआ। जिसमे मुंबई महाराष्ट्र की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 1_0 से फाइनल में अपनी जगह बनाई इस मैच के मैन आफ द मैच उझैर रहे जिन्होंने अपने खेल से दर्शकों का मन मोह लिया। तीसरा मुकाबला मुलताई और बैतूल डीसीसी के बीच हुआ। जिसमे फूल टाइम में मैच बराबरी पर रहा ,जिसके बाद हुए पेनल्टी शूट में डीसीसी बैतूल 5-4 से विजय हुई। शनिवार को बालिका वर्ग और ओपन वर्ग के साथ अंडर 17 वर्ग के फाइनल मैच खेला जायेंगा। उक्त जानकारी देने वाले आदित्य सिंह ,अंकुश चौहान ,रोबिन सिंह परिहार द्वारा दी गई।