तीन स्थाई वारंटी धाराएं, न्यायालय किया पेश
मुलताई। पुलिस द्वारा लंबे समय सेंयायलय उपस्थित नहीं होने वाले वारंटियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थाई वर्त जारी कर वारंटियों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित करने के आदेश जारी किए थे। जिस पर मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर द्वारा टीम गठित कर 15 अप्रैल को उप निरीक्षक सुनिल सरियाम, आर. विवेक चौरे, आर. अरविंद, आर. प्रिंस, चालक सेवाराम द्वारा तीन स्थाई वारंटी राकेश,नारायण तथा सूरज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।