Mon. Oct 14th, 2024

इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन सहित जिले के प्रशासनिक अमले ने किया अस्पताल का निरीक्षण

मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को जिला अस्पताल के प्रमुख अधिकारी तथा अपर कलेक्टर द्वारा अरविंदो अस्पताल के अधिकारियों के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे नगर सहित आंचलिक क्षेत्र के कैंसर के लक्षणों वाले मरीजों की जांच कर इंदौर में उपचार किया जाएगा। कैंप को लेकर सोमवार 11 बजे लगभग अपर कलेक्टर श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, मुलताई प्रभारी एसडीएम,तहसीलदार तथा अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर के चेयरमैन श्री भंडारी सहित इंदौर से जस्टिस धर्माधिकारी भी विशेष रूप से पहुंचे थे। अधिकारियों ने अस्पताल सहित परिसर का निरीक्षण कर बीएमओ डा.शुक्ला से कैंप को लेकर चर्चा की। डा. शुक्ला ने बताया कि आगामी अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में मुलताई अस्पताल में कैंसर कैंप का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है।जिसमे ब्रेस्ट, ओरल एवम सर्वाइकल कैंसर की जांच कर उपचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कैंसर कैंप का आयोजन इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *