बहुत ही हरसोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभातफेरी निकलकर ध्वजा रोहन कर किया आयोजन
मुलताई/खापा बानूर। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस ।गणतंत्र दिवस पर ग्राम खापा में ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ टीचर और बच्चो द्वारा गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो द्वारा स्कूल से पूरे गांव में प्रभात। रैली निकाली गई ।
इसके बाद ध्वजा रोहन कर आयोजन किया तत् पश्चात भोजन का आयोजन कर प्रोग्राम समाप्त किया जिसमे अतिति और ग्रामीण और टीचर्स उपस्थित रहे